एनएच 27 जाम करने आरोप में ट्रक चालक पर प्राथमिकी दर्ज
वाहन चालक ने कागजात प्रस्तुत नहीं किया
किशनगंज ट्रक के वाहन चालक पर एनएच 27 मार्ग अवरुद्ध किए जाने का आरोप लगाते हुए ट्रक चालक के विरुद्ध शुक्रवार को सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. प्राथमिकी परिवहन विभाग के प्रवर्तन अवर निरीक्षक के बयान पर दर्ज करवाई गई है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार प्रवर्तन अवर निरीक्षक के द्वारा गुरुवार की रात को एनएच 27 मार्ग पर वाहन जांच की जा रही थी. तभी उक्त ट्रक चालक से ड्राइविंग लाइसेंस व वाहन के कागजात की मांग की गई. वाहन चालक ने कागजात प्रस्तुत नहीं किया।इसके बाद एमभी एक्ट की धाराओं में जुर्माना लगाया गया. जुर्माना लगाने के बाद चालक के द्वारा फरिंगगोला के पास एनएच 27 मार्ग अवरुद्ध किया गया. ट्रक चालक पर प्रवर्तन अवर निरीक्षक के साथ दुर्व्यवहार का भी आरोप लगाया गया है. आरोपी ट्रक चालक कटिहार जिले के बुद्धाचक निवासी रोहित कुमार को गिरफ्तार कर थाना लाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
