अवैध खनन के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज, वजाचं जारी

अवैध खनन परिवहन व ओवर लोडिंग रोकने गई खनन विभाग की टीम के कार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में सोमवार को सदर थाना में आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है

By AWADHESH KUMAR | November 17, 2025 7:26 PM

किशनगंज अवैध खनन परिवहन व ओवर लोडिंग रोकने गई खनन विभाग की टीम के कार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में सोमवार को सदर थाना में आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. प्राथमिकी खान निरीक्षक के आवेदन पर दर्ज करवाई गई है. खनन विभाग की टीम के द्वारा की गई कार्रवाई का विरोध कर बालू लदे ट्रक को भगाने, सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित अन्य आरोपों को लेकर मामला दर्ज करवाया गया है. मामले में कुर्लिकोट चुरली निवासी ट्रक चालक अब्दुल शकूर और ट्रक चालक मोतिहारी तालुका निवासी खाबिर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार खनन विभाग की टीम शुक्रवार को बेलवा स्थित डोक नदी के किनारे अवैध खनन परिवहन और ओवर लोडिंग के विरुद्ध अभियान चला रही थी. अभियान के क्रम में खनन विभाग की टीम की नजर सड़क किनारे खड़े बालू लोड एक ट्रक पर पड़ी. ट्रक में उस समय चालक या अन्य कोई नहीं था. आसपास किसी से पूछने पर कोई कागजात या चालान प्रस्तुत नहीं किया गया. टीम के द्वारा इसकी सूचना सदर थाना की पुलिस को भी दी गई. सूचना पर सदर थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची. टीम के द्वारा वाहन को स्टार्ट करने का प्रयास किया गया. तभी कुछ लोग वहां जमा हो गए।जमा हुए लोगो में दो लोग खनन विभाग के द्वारा की जाने वाली कार्रवाई का विरोध करने लगे. तभी एक व्यक्ति बालू लदे ट्रक को स्टार्ट कर भागने लगा. खनन विभाग के द्वारा दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है की उक्त कृत्य से लघु खनिज बालू का अवैध रूप से परिवहन करने सहित विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. अवैध रूप से बालू का परिवहन किए जाने के लेकर 4 लाख 26 हजार 875 रुपए का जुर्माना लगाया गया है. सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने बताया कि मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है