बाइक नहीं लौटाने पर दोस्त पर प्राथमिकी

सदर थाना क्षेत्र के महीनगांव निवासी मैनुल हक ने तीन लोगों के खिलाफ शुक्रवार को सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है

By AWADHESH KUMAR | November 28, 2025 9:03 PM

किशनगंज.

सदर थाना क्षेत्र के महीनगांव निवासी मैनुल हक ने तीन लोगों के खिलाफ शुक्रवार को सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसके अनुसार छह माह पूर्व उसके जान पहचान वाला एक व्यक्ति बंगाल के मालदा निवासी शफीकुल आलम अपने एक दोस्त रूईधासा निवासी शमशुल के साथ आया और उसकी बाइक यह कहकर ले गया कि दस दिन बाद बाइक लौटा देंगे. दस दिन बीत जाने के बाद भी बाइक नहीं लौटायी. एक दिन आरोपित व्यक्ति शफीकुल ऑफिस के पास मिला. बाइक मांगने पर आरोपित व्यक्ति ने कहा कि बाइक किसी दूसरे व्यक्ति लाइन खनका निवासी मोहम्मद वकील के पास है. जब पीड़ित व्यक्ति उक्त व्यक्ति के पास गया तो उसने भी बाइक देने से मना कर दिया जिसे लेकर सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है