जीरनगच्छ टोल प्लाजा कर्मियों व ट्रक चालकों के बीच हुई मारपीट, प्राथमिकी दर्ज

एनएच 327 ई पर अवस्थित जीरनगच्छ टोल प्लाजा में बुधवार की देर रात्रि युद्ध का मैदान बन गया. ट्रक चालकों व टोल प्याजा के कर्मियों में जमकर भिडंत हो गई.

By Prabhat Khabar News Desk | February 20, 2025 7:52 PM

ठाकुरगंज. एनएच 327 ई पर अवस्थित जीरनगच्छ टोल प्लाजा में बुधवार की देर रात्रि युद्ध का मैदान बन गया. ट्रक चालकों व टोल प्याजा के कर्मियों में जमकर भिडंत हो गई. टोल प्लाजा के मैनेजर प्रवीण पांडे ने दर्जनों लोगो पर देर रात्रि टोल प्लाजा आकर मारपीट की घटना को अंजाम देते हुए लगभग साढ़े चार लाख रूपये हथियार के बल पर लूटने का आरोप लगाया. वहीं दूसरी ओर ट्रक चालक मो रसूल ने टोल प्लाजा कर्मियों पर अवैध वसूली करने और विरोध करने पर उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है , वही घटना के बाद दोनों पक्षों ने ठाकुरगंज थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला दर्ज करके पुलिस जांच में जुटी हुई है. वहीं स्थानीय लोगों ने बताया की मामला इंट्री से जुड़ा है. टोल प्लाजा में उपस्थित कर्मियों के सत्यापन का निर्देश थानाध्यक्ष को दिया गया है.

क्या कहते है एसडीपीओ टू

घटना के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए गुरुवार को एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार सिंह ने घटना स्थल का दौरा किया और मामले की जांच की. इस दौरान मामले को लेकर कई बिन्दुओ पर जांच की गई. एसडीपीओ टू ने बताया कि दोनो पक्षो के आवेदन पर मामला दर्ज करके पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है. थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है कि टोला प्लाजा पर उपस्थित कर्मियो की सूची बनाकर उनका सत्यापन करे. ताकि किसी तरह अपराधिक व असमाजिक तत्वों का जमावड़ा टोल प्लाजा पर न हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है