उपजाउ मिट्टी का कटाव जारी, बिचौलिए मालामाल

उपजाउ मिट्टी का कटाव जारी, बिचौलिए मालामाल

By AWADHESH KUMAR | December 17, 2025 9:14 PM

पौआखाली ठाकुरगंज प्रखंड में ईंटभट्ठों से लेकर जमीन मालिक ट्रैक्टर मालिक और बिचौलियों की दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की हो रही है. मगर अफसोस की सरकारी राजस्व की बड़े पैमाने पर चोरी खुलेआम की जा रही है, जिसपर सख्ती बरतने और कानूनी कार्रवाई करने में शासन प्रशासन विफल और बौना साबित हो रहा है. सिर्फ बालू ही नहीं निजी जमीनों से जेसीबी मशीनों के द्वारा मिट्टी का खनन कर ईटभट्ठों में बेची जा रही हैं. मिट्टी खनन के लिए खनन विभाग से बिना स्वीकृति लिए ही उपजाऊ भूमि से मिट्टी की अंधाधुंध कटाई हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है