खराब सोलर लाइटों से ग्रामीण परेशान, शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई
ठाकुरगंज प्रखंड के पंचायतों में लगाई गई सोलर लाइटें महज दो से चार दिनों में ही खराब हो गया है
गलगलिया ठाकुरगंज प्रखंड के पंचायतों में लगाई गई सोलर लाइटें महज दो से चार दिनों में ही खराब हो गया है. इससे ग्रामीण परेशान हैं. यह योजना मुख्यमंत्री ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत शुरू की गई थी. इसका उद्देश्य था कि रात के अंधेरे में सोलर लाइट की रोशनी से ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों का आवागमन आसान हो सके,लेकिन धरातल पर यह योजना विफल साबित हो रही है. यह समस्या हर पंचायत में देखी जा रही है. ठाकुरगंज प्रखंड के ग्राम पंचायत भातगांव के वार्ड संख्या 1-16 में दो माह पूर्व एक सोलर लाइट लगाई गई थी.लेकिन लगाई गई लाइट महज तीन दिनों में ही खराब हो गई. इसकी लिखित शिकायत वार्ड सदस्य निर्मला देवी ने मुखिया, पंचायत सचिव और प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी अजीत कुमार को दी है. कई बार ग्रामीणों ने भी शिकायत की है. लेकिन आश्वासन के बावजूद भी लाइट समाचार प्रेषण तक ठीक नहीं हुई है.लाइट बंद होने से ग्रामीणों में रोष है. इस मामले में प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी अजीत कुमार ने बताया कि संबंधित टेक्नीशियन से बात की गई है. उन्होंने कहा कि जल्द ही सोलर लाइट ठीक कर दिया जायेगा.पांच साल का मेंटेनेंस संबंधित ठेकदार को दिया गया अगर ठीक नहीं की जाती है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
