बेटे के अपहरण का आरोप लगाते हुए पिता ने दर्ज करवाई प्राथमिकी

बेटे के अपहरण का आरोप लगाते हुए पिता ने दर्ज करवाई प्राथमिकी

By AWADHESH KUMAR | September 16, 2025 8:51 PM

किशनगंज. सदर थाना क्षेत्र के टेउसा के रहने वाले बातिल आलम ने अपने पुत्र शहजाद के अपहरण की प्राथमिकी 10 सितंबर सदर थाने में दर्ज करवाई है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार पीड़ित पिता बातिल आलम को पुलिस परामर्श केंद्र से यह नोटिस आया था. उन्हें परामर्श केंद्र में उपस्थित होने को कहा गया था. नोटिस दे उन्हें यह जानकारी मिली कि उनके छोटे पुत्र दिलशाद ने प्रेम विवाह किया है. नोटिस की जानकारी मिलने पर बातिल आलम अपने बड़े पुत्र शहजाद के साथ नौ सितंबर को परामर्श केंद्र पहुंचा था. इसके बाद कुछ लोग उन्हें व उनके बड़े पुत्र शहजाद को प्रलोभन देकर खाना खिलाने के बहाने खगड़ा स्थित एक होटल ले गए जहां खगड़ा में उनके पुत्र शहजाद का बाइक सहित अपहरण कर लिया गया. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार शहजाद के पास दो लाख रुपए भी थे. मामले को लेकर नूरजहां खातून, आजाद, सज्जाद व अरमान बंगाल के गवालपोखर थाना क्षेत्र निवासी पर शहजाद के अपहरण का आरोप लगाया गया है. मामला दर्ज किए जाने के बाद पुलिस घटना की छानबीन में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है