कांग्रेस का अति पिछड़ा न्याय यात्रा रथ पहुंचा किशनगंज

Extremely backward justice yatra chariot reached Kishanganj

By AWADHESH KUMAR | September 13, 2025 6:55 PM

किशनगंज अति पिछड़ा न्याय यात्रा 11वें दिन शनिवार को किशनगंज पहुंची. इसका नेतृत्व बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश राम, प्रभारी कृष्णा अल्लावरु और यात्रा संयोजक कुनाल बिहारी कर रहे थे. शहर के महावीर मार्ग स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में यात्रा के संयोजक कुनाल बिहारी ने कहा कि यह यात्रा कांग्रेस पार्टी की ऐतिहासिक पहल है, जो राज्य की 38 प्रतिशत अति पिछड़ा आबादी को राजनीतिक प्रतिनिधित्व और सामाजिक न्याय दिलाने के लिए समर्पित है. यात्रा के दौरान बहादुरगंज, ठाकुरगंज, किशनगंज और कोचाधामन में यात्रा का स्वागत व जनसंपर्क कार्यक्रम किया गया. संयोजक ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार बनी तो अति पिछड़ा समाज के लिए अत्याचार निवारण अधिनियम स्थानीय निकायों में आरक्षण 20 प्रतिशत से बढ़ाकर 33 प्रतिशत किए जाने की पहल करेगी. उन्होंने कहा कि हम जिले में अति पिछड़ा न्याय योद्धा बना रहे है. जिले में बीस न्याय योद्धा बनाने का लक्ष्य रखा गया है. इन योद्धाओं का संवाद सीधे राहुल गांधी से करवाया जाएगा. 23 लोगों की टीम न्याय यात्रा में शामिल है. न्याय यात्रा में गुलाब प्रसाद ठाकुर भी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है