मत्सियकी महाविद्यालय अर्राबाड़ी में आयोजित व्याख्यान में विशेषज्ञों ने साझा की अद्यतन जानकारी

मात्स्यिकी महाविद्यालय अर्राबाड़ी में प्लेसमेंट सेल द्वारा बुधवार को एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया. इस व्याख्यान का विषय मात्स्यिकी में उच्च शिक्षा एवं शोध, वैश्विक अवसर था. जिसमें डॉ विकास कुमार, प्रोफेसर बॉलिंग ग्रीन स्टेट यूनिवर्सिटी, अमेरिका ने अपने विचार साझा किए.

By AWADHESH KUMAR | May 14, 2025 8:02 PM

पहाड़कट्टा.मात्स्यिकी महाविद्यालय अर्राबाड़ी में प्लेसमेंट सेल द्वारा बुधवार को एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया. इस व्याख्यान का विषय मात्स्यिकी में उच्च शिक्षा एवं शोध, वैश्विक अवसर था. जिसमें डॉ विकास कुमार, प्रोफेसर बॉलिंग ग्रीन स्टेट यूनिवर्सिटी, अमेरिका ने अपने विचार साझा किए. डॉ कुमार ने छात्रों के साथ अपनी शैक्षणिक यात्रा और मत्स्य पोषण एवं न्यूट्रिजीनोमिक्स के क्षेत्र में किए गए प्रमुख शोध कार्यों की जानकारी दी. उन्होंने अमेरिका सहित अन्य देशों में उच्च शिक्षा और शोध के बढ़ते अवसरों पर विस्तार से प्रकाश डाला. व्याख्यान के दौरान उपस्थित छात्रों द्वारा पूछे गए सभी प्रश्नों का उन्होंने सहजता से उत्तर दिया.साथ ही उन्होंने छात्रों को सुझाव दिया कि वे कम्युनिकेशन दक्षता को बेहतर बनाएं और स्वयं को अपनी सीमाओं से आगे ले जाकर उत्कृष्टता की ओर निरंतर प्रयासरत रहें. कार्यक्रम के अंत में डॉ वीपी सैनी,अधिष्ठाता,मात्स्यिकी महाविद्यालय, किशनगंज ने डॉ कुमार को स्मृति-चिन्ह भेंट कर उनको सम्मानित किया तथा छात्रों और संकाय सदस्यों को ज्ञानवर्धक जानकारी देने हेतु हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया. इस अवसर पर डॉ कुमार ने अपनी लिखित पुस्तक फीड एंड फीडिंग फॉर फिश एंड शेलफिश: न्यूट्रिशनल मैनेजमेंट की एक प्रति महाविद्यालय पुस्तकालय को भेंट की, जो उनके महाविद्यालय के प्रति उनका सहयोग और स्नेह के प्रतीक के रूप में महाविद्यालय के अधिष्ठाता द्वारा स्वीकार की गयी. कार्यक्रम का समन्वय तापस पॉल, सहायक प्राध्यापक एवं प्रभारी, प्लेसमेंट सेल तथा पुष्पा कुमारी, सहायक प्राध्यापक एवं सदस्य, प्लेसमेंट सेल द्वारा किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है