हर बच्चों को अपना जीवन सही ढंग से जीने व शिक्षा प्राप्त का अधिकार
जिला बाल संरक्षण इकाई व राहत संस्था और जस्ट राइट्स 2 चिल्ड्रेन के संयुक्त तत्वावधान में बैठक की
किशनगंज.
जिला बाल संरक्षण इकाई व राहत संस्था और जस्ट राइट्स 2 चिल्ड्रेन के संयुक्त तत्वावधान में बैठक की. चाइल्ड लाइन जिला बाल कल्याण समिति जननिर्माण के सदस्य सहायक निदेशक ने कहा कि हर बच्चों का मौलिक अधिकार है कि वो अपना जीवन सही ढंग से जिए व शिक्षा प्राप्त करे. कोई भी दिक्कत हो 1098 पर कवर कर सकते हैं और हमारे कार्यालय में भी आकर सूचना दें और अपनी मदद ले सकते है. उन्होंने कहा कि ओपन शेल्टर होम का प्रपोजल यहां से भेजा जाएगा ताकि जो बच्चे पकड़े जाते हैं उन्हें रखने में और सुविधा देने में सहूल्य प्रदान किया जा सके. राहत संस्था के सचिव डॉक्टर फरजाना बेगम ने कहा कि ईद के बाद से बच्चे ज्यादा यहां से पलायन कर रहे है. इन बच्चों को भी हमें मदद देने की आवश्यकता है. बहुत से बच्चे जिनका आधार कार्ड नहीं है, बिना आधार कार्ड के ही सफर कर रहे है. राहत संस्था की ओर से जो काम किया जा रहा है उसका विस्तृत जानकारी दी गयी. इस मौके पर पंकज कुमार झा ने कहा के के हर बच्चों को उनका अधिकार मिले और पूरी तरह से स्वतंत्रता भी मिले. जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष ने कहा कि सभी लोकल बच्चे आते हैं जब बच्चे पकड़े जाते हैं तब अभिभावक रोते हैं और कहते हैं कि बच्चे को छोड़ दीजिए. बैठक में उपस्थित जन निर्माण के समन्वयक मुजाहिद आलम ने कहा कि यहां बच्चियों का भी मामला काफ़ी है. बच्चों को रिस्क्यू करने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है. अभिवावकों को बच्चों को अकेला ना छोडे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
