मंगल कारा में अग्निशमन कर्मियों ने मॉक ड्रिल कर किया जागरूक

आगलगी की घटना से बचाव को लेकर अग्निशमन विभाग इन दिनों जागरूकता अभियान चला रहा है.

By AWADHESH KUMAR | November 22, 2025 8:42 PM

किशनगंज.

आगलगी की घटना से बचाव को लेकर अग्निशमन विभाग इन दिनों जागरूकता अभियान चला रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को अग्निशमन विभाग ने मंडल कारा में मॉक ड्रिल किया. अनुमंडल अग्निशामालय पदाधिकारी मदन कुमार के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें मंडल कारा के कर्मियों को आग से बचाव की जानकारी दी गई. इस कार्यक्रम में मंडलकारा के काराधीक्षक धर्मेन्द्र कुमार, प्रभारी उपाधीक्षक, प्रदीप कुमार सिंह, कारा चिकित्सक, डॉक्टर जेबा निशात, कारा बंदी कल्याण पदाधिकारी, पवन कुमार साह एवं सहायक काराधीक्षक पमजा कुमारी एवं अन्य कारा कर्मी उपस्थित रहे. अग्नि सुरक्षा कार्यक्रम का उद्देश्य कारा की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने, किसी भी आपात स्थिति से निपटने,नियंत्रित करने हेतु किया गया जिससे कारा में पदस्थापित सभी पदाधिकारी व कर्मी लाभांवित हुए. अनुमंडल अग्निसामालय पदाधिकारी मदन कुमार ने बताया कि अलग अलग क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है. शनिवार को मंडल कारा परिसर में जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. मॉक ड्रिल कर बताया गया की अगर गैस सिलेंडर में अचानक आग लग जाती है तो धैर्य रखते हुए आग पर काबू पाया जा सकता है. साथ ही अन्य जानकारियां दी गई. यह भी बताया गया कि अगर अगलगी की घटना हो जाये तो तत्काल क्या करना चाहिए. विशेष रूप से यह बताया गया की जरा सी असावधानी से आग लगने की संभावना बनी रहती है. ऐसे में सचेत रहने की आवश्यकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है