राशन कार्ड से योग्य लाभुक गायब तो मृत व अमीर शामिल
ठाकुरगंज प्रखंड में सैकड़ो नाम राशन कार्ड से काट दिया गया है
ठाकुरगंज
ठाकुरगंज प्रखंड में सैकड़ो नाम राशन कार्ड से काट दिया गया है. प्रशासनिक स्तर पर इस मामले को वेरिफिकेशन के जरिये किया गया कार्य बताया गया है. जिसमें यह पाया कि कई लोग ऐसे थे, जो मृतक के नाम पर लंबे समय से राशन ले रहे थे. इसके साथ ही ऐसे लोग भी लाभ ले रहे थे, जो लाभार्थी की पात्रता पूरी नहीं कर रहे थे.अब भी मृतक का नाम लिस्ट में शामिल
लेकिन स्थलीय सच्चाई कुछ और है. ठाकुरगंज प्रखंड के चुरली पंचायत के ऐसे सैकड़ो लोगों के नाम काट दिए गए जो हर पात्रता पूरी कर रहे थे. वैसे लोगों का नाम अब भी राशन कार्ड में है जिनके पास चार पहिया वाहन है जो इनकम टैक्स रिटर्न भरते हैं और तो और ऐसे लोगों का नाम भी राशन कार्ड में अंकित है जिनके पास ढाई एकड़ से ज्यादा भूमि है. बात चम्पा देवी की होनी चाहिए जो मृतक है लेकिन राशन कार्ड की नई लिस्ट में अब भी मृतक चम्पा देवी का नाम है लेकिन उनके परिवार के बाकी सदस्यों का नाम गायब है.एक परिवार में आधे का नाम कटा आधे लिस्ट में शामिल
सबसे मजेदार बात तो यह है की कई ऐसे परिवार है जिनमे पांच सदस्य है तो उसमें तीन का नाम काट दिया गया है. इस बाबत स्थानीय जनप्रतिनिधि उप मुखिया प्रतिनिधि मो यासीन ने बताया कि लोधा बाड़ी के शंभू राजभर के घर में पांच लोगों में तीन का नाम काट दिया गया. वही मो आजाद के घर में सात सदस्य है जिसमें पांच का नाम काट दिया गया तो शिवशंकर राजभर के घर में छह सदस्य में चार का नाम लिस्ट से गायब है. वही झाला के अल्तून पासवान का नाम लिस्ट से गायब है. वही अंजनी देवी के परिवार में चार लोगो में तीन का नाम काट दिया गया है. इसी प्रकार नाव् डुब्बा गांव से भी बड़ी संख्या में लोगों का नाम काटा गया है.यह मामला तब सामने आया जब राशन कार्ड धारक अपने- अपने संबंधित डीलर से राशन लेने पहुंचे. फिंगरप्रिंट लगाने के बाद उनका नाम सिस्टम में नहीं आया. इसके बाद सभी ने अपने नाम की जांच कराई, तो पता चला कि उनके नाम राशन कार्ड सूची से हटा दिए गए हैं.
क्या कहते है डीलरइस बाबत पंचायत के डीलर उर्मिला देवी, चमक लाल आदि ने बताया कि प्रत्येक डीलर के पास से लगभग 200 लाभुको के नाम कटे है. उन्होंने बताया की जिनका नाम कटा है उन्हें ई-केवाईसी कराने की सलाह दी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
