राजद जिला कार्यकारिणी की बैठक में चुनाव परिणाम पर हुई चर्चा

राजद जिला कार्यकारिणी की बैठक में चुनाव परिणाम पर चर्चा

By AWADHESH KUMAR | December 2, 2025 11:03 PM

किशनगंज. शहर के इंसान स्कूल रोड स्थित पूर्व विधायक सह राजद नेता मुजाहिद आलम के कार्यालय में राजद जिला कार्यकारिणी की समीक्षा बैठक हुई. राजद जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक अंजार नईमी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कई अहम मुद्दों सहित बीते विधानसभा चुनाव परिणाम पर चर्चा की गयी. साथ ही जिला संगठन के पुनर्गठन व संगठन को धारदार बनाने पर जोर दिया गया. जनसमस्याओं के समाधान और जनता की आवाज बनकर व जनता के कल्याण के लिए सड़क से सदन तक संघर्ष जारी रखने की बात कही गयी. बैठक में पूर्व विधायक सह राजद राष्ट्रीय महासचिव (अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ) सऊद असरार, जिला प्रधान महासचिव मजहरुल हसन, मुस्ताक आलम, दानिश इकबाल, शम्स इम्तियाज, आलमगीर, सलीम अहमद, मंजर आलम, रेहान अहमद, रहमत खान, कमरूल हुदा, इफ्तेखार, नूरुद्दीन, देवेन यादव, उस्मान गनी, नन्हा मुश्ताक, गुफरान फौजी, नजमुल हुदा, परवेज आलम, अहद हुसैन, डॉ नूर आलम, दिलावर हुसैन, अकमल यजदानी, अकबर अली, तारिक आजम, मुदस्सिर नजर, खुर्शीद आलम, इंजीनियर फरहान, निजाम, भोला बोसाक, जावेद प्रधान, अकबर फौजी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है