भीषण आग में आठ मवेशियों की मौत, आर्थिक संकट में पीड़ित

प्रखंड अंतर्गत बुढ़नई पंचायत के डांगीबस्ती वार्ड संख्या 11 में मंगलवार देर रात एक भीषण अग्निकांड में वृद्ध व्यक्ति बदरुल इस्लाम का सब कुछ जलकर राख हो गया

By AWADHESH KUMAR | December 24, 2025 7:39 PM

पोठिया प्रखंड अंतर्गत बुढ़नई पंचायत के डांगीबस्ती वार्ड संख्या 11 में मंगलवार देर रात एक भीषण अग्निकांड में वृद्ध व्यक्ति बदरुल इस्लाम का सब कुछ जलकर राख हो गया. इस हादसे में छह छोटे-बड़े मवेशी व दो बकरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक दुधारू गाय बुरी तरह झुलस गई. इसके अलावा घर में रखा अनाज, धान, नगद राशि एवं घरेलू सामान भी पूरी तरह नष्ट हो गये. घटना मंगलवार रात करीब दस बजे की है. पीड़ित बदरुल इस्लाम (74) की पुत्री शबाना बेगम ने बताया कि पूरा परिवार घर में सो रहा था, तभी अचानक पड़ोसियों के “आग-आग” की चीख-पुकार सुनकर नींद खुली. सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दमकल विभाग को जानकारी दी गई. ग्रामीणों की तत्परता और दमकल गाड़ी के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद घंटों बाद आग पर काबू पाया जा सका. मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित परिवार अत्यंत गरीब है. परिवार मवेशी पालन और खेती के सहारे जीवनयापन करता था, लेकिन इस अग्निकांड में उनका एकमात्र सहारा भी खत्म हो गया. वृद्ध बदरुल इस्लाम इस घटना से गहरे सदमे में हैं और परिवार के पास फिलहाल खाने तक की व्यवस्था नहीं बची है. पंच सदस्य ने जिला प्रशासन और अंचल अधिकारी से पीड़ित परिवार को अविलंब सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है. इधर, पोठिया के अंचल अधिकारी मोहित राज ने बताया कि सूचना प्राप्त होने पर पंचायत कर्मी के माध्यम से जांच कराई जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है