व्यापार मंडल के अतिक्रमित भूमि को मुक्त कराने की कवायद शुरू
प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी अजय कुमार ने व्यापार मंडल पोठिया के सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग सीओ मोहित राज से की है.
पहाड़कट्टा. प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी अजय कुमार ने व्यापार मंडल पोठिया के सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग सीओ मोहित राज से की है. बीसीओ अजय कुमार ने सीओ को एक पत्र लिखकर कहा है कि व्यापार मंडल पोठिया के अध्यक्ष द्वारा सूचना दी गयी है कि व्यापार मंडल के सरकारी जमीन पर कुछ लोगों द्वारा वर्तमान समय में अतिक्रमण किया जा रहा है. व्यापार मंडल के जमीन पर निकट भविष्य में मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स बनाया जाना है और अतिक्रमण से काफी परेशानी हो रही है. उल्लेखनीय है कि बुधरा पंचायत के मौजा पौआखाली अंतर्गत खाता संख्या 41 में 4 एकड़ 45 डिसमिल जमीन व्यापार मंडल पोठिया के नाम जमाबंदी कायम है. संबंधित पंचायत के राजस्व कर्मचारी मिथिलेश कुमार झा ने बताया कि प्राप्त आवेदन पर स्थल जांच की गयी है. व्यापार मंडल की पूरी जमीन का पहले अंचल अमीन के द्वारा मापी की जायेगी. मापी के बाद अंचल कार्यालय से आगे की कार्रवाई होनी है. उन्होंने अतिक्रमण के सवाल पर बताया कि सरकारी जमीन पर किसी भी स्तर का अतिक्रमण नहीं किया जा सकता है. यदि ऐसे मामले प्रकाश में आते है तो उसे चिह्नित किया जायेगा. बता दें कि बिहार में नई सरकार बनते ही अवैध अतिक्रमण को लेकर सरकार सख्त है. प्रशासन भी जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए फुटपाथ और सरकारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
