एनएच 327ई पर वाहन चालकों को यातायात के नियमों के अनुपालन के लिए किया जागरूक

सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत एनएच 327 ई पर मौजूद अमलझाडी टोल प्लाजा व अन्य स्थानों पर जागरूकता अभियान चलाते हुए लोगों को जागरूक किया गया. इस दौरान यातायात के नियमों की अनदेखी करके सफर करने वाले वाहनों से 54 हजार जुर्माने की राशि वसूली गई.

By AWADHESH KUMAR | April 28, 2025 7:21 PM

ठाकुरगंज. सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत एनएच 327 ई पर मौजूद अमलझाडी टोल प्लाजा व अन्य स्थानों पर जागरूकता अभियान चलाते हुए लोगों को जागरूक किया गया. इस दौरान यातायात के नियमों की अनदेखी करके सफर करने वाले वाहनों से 54 हजार जुर्माने की राशि वसूली गई. इस अभियान का नेतृत्व ठाकुरगंज थानाध्यक्ष मकसूद आलम अशर्फी, जिला यातायात थानाध्यक्ष धन प्रसाद, सब इंस्पेक्टर शत्रुघ्न कुमार कर रहे थे. अधिकारियों ने बताया कि जागरूकता अभियान के तहत सफर करने वाले वाहन चालकों को बताया गया कि यातायात के नियमों का पालन करना क्यों जरूरी है. जिसके लिए बिना सुरक्षित सफर करते समय सड़क दुर्घटना का शिकार होने पर कैसी परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है दिखाया गया. इस मौके पर हेल्मेट पहनकर सफर करने वालो को मिठाई खिलाकर शबाशी दी गई. बिना हेल्मेट सफर करने वालों को जुर्माना किया गया व उन्हें हेल्मेट भी प्रदान किया गया. अधिकारियों ने बताया कि एसपी सागर कुमार के निर्देश के आलोक में पूरे जिले में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. ताकि सडक दुर्घटनाओं में कमी और दुर्घटना में लोगों की कम जान जा सके. इसलिए सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत लोगों को यातायात के नियमों के पालन हेतु जागरूक किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है