आइएमए के अघ्यक्ष बने डॉ एमएम हैदर, सचिव डॉ अशोक

आइएमए के अघ्यक्ष बने डॉ एमएम हैदर, सचिव डॉ अशोक

By AWADHESH KUMAR | December 13, 2025 9:53 PM

आइएमए की जिला इकाई की नयी कार्यकारिणी का गठन किशनगंज. आइएमए की जिला इकाई की नयी कार्यकारिणी का गठन किया गया है. शुक्रवार की शाम को रूईधासा स्थित डॉ एके सिन्हा के नर्सिंग होम में डॉ ए के सिन्हा, डॉ जकी अतहर व डॉ सुब्रत प्रसाद की मौजूदगी में आइएमए किशनगंज ब्रांच के सामान्य सभा की बैठक आयोजित कर नई कार्यकारिणी के गठन की घोषणा की गयी. नयी कार्यकारिणी में डॉ एमएम हैदर को अध्यक्ष, डॉ सुब्रत प्रसाद को उपाध्यक्ष, डॉ अशोक प्रसाद को सचिव, डॉ एम एल जैन व डॉ एसएल रामदास को संरक्षक मनोनीत किया गया है. इसके अलावा डॉ अमित कुमार, डॉ श्रेष्ठ शंकर को प्रदेश कार्य समिति में, डॉ उर्मिला कुमारी व डॉ सिद्धार्थ कुमार को केंद्रीय कार्यसमिति में शामिल किया गया है. डॉ वंदना कुमारी, डॉ आरिफ हुसैन को सह सचिव, डॉ कुमार शैलेन्द्र को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया है. कार्यकारिणी समिति में डॉ ऐ के सिन्हा, डॉ संजीव चौधरी, डॉ शिव कुमार, डॉ अनुज कुमार, डॉ शबनम यासमीन, डॉ डॉक्टर प्रभाकर कुमार, डॉ जकी अतहर को शामिल किया गया है. आईएमए के पदाधिकारियों ने कहा कि आइएमए को और अधिक मज़बूत, सक्रिय व विस्तारित करने के उद्देश्य से संगठन को सुदृढ़ करने हेतु महत्वपूर्ण संगठनात्मक निर्णय लेते हुए नयी कार्यकारिणी का गठन किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है