डीएम-एसपी ने रेलवे स्टेशन पर प्रयाग जाने वाली ट्रेनों व सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

डीएम विशाल राज व एसपी सागर कुमार भी मंगलवार की शाम किशनगंज रेलवे स्टेशन पहुंच रेलवे स्टेशन पहुंचकर डीएम व एसपी ने प्रयागराज जाने वाले यात्रियों से बात की. साथ ही यह भी देखा की प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों के भीड़ की क्या स्थिति है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 19, 2025 7:59 PM

किशनगंज.दिल्ली में रेलवे स्टेशन पर हुई भागदड़ की घटना के बाद जिले में भी जिला प्रशासन व रेलवे विभाग लगातार सतर्कता बरत रही है. महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रयागराज की ओर जाने वाली ट्रेनों की यात्रियों की सुरक्षा को लेकर आरपीएफ, रेल पुलिस व रेलवे विभाग सतर्कता बरत रही है. वहीं इसे लेकर डीएम विशाल राज व एसपी सागर कुमार भी मंगलवार की शाम किशनगंज रेलवे स्टेशन पहुंच रेलवे स्टेशन पहुंचकर डीएम व एसपी ने प्रयागराज जाने वाले यात्रियों से बात की. साथ ही यह भी देखा की प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों के भीड़ की क्या स्थिति है. डीएम ने स्टेशन प्रबंधक, आरपीएफ व रेल पुलिस से भी भीड़ की स्थिति की जानकारी ली।डीएम व एसपी ने ट्रेनों के वातानुकूलित बोगी, स्लीपर व सामान्य बोगी में वर्तमान स्थिति की पड़ताल की. महाकुंभ में शामिल होने प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की भी जानकारी ली. हालांकि मंगलवार को अन्य दिनों की अपेक्षा भीड़ कम थी. वही सुरक्षा को लेकर एसपी ने रेल थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. मालूम हो कि दिल्ली रेलवे स्टेशन में हुए भगदड़ की घटना के बाद किशनगंज रेलवे स्टेशन में सतर्कता बरती जा रही है. सतर्कता बरते हुए यात्रियों को कतारबद्ध होकर ट्रेन में चढ़ाया जा रहा है. यह व्यवस्था मंगलवार से ही शुरू की गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है