दिसंबर के प्रथम सप्ताह में होगा जिला स्तरीय युवा उत्सव 2025

दिसंबर के प्रथम सप्ताह में होगा जिला स्तरीय युवा उत्सव 2025

By AWADHESH KUMAR | November 19, 2025 12:04 AM

किशनगंज. जिला स्तरीय युवा उत्सव 2025 के आयोजन दिसम्बर के प्रथम सप्ताह में कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार पटना तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में जिले के युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने एवं उनकी रचनात्मक क्षमताओं को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से जिला स्तरीय युवा उत्सव-2025 का भव्य आयोजन आगामी दिसम्बर के प्रथम सप्ताह में किया जाना प्रस्तावित है. इस उत्सव का मुख्य उद्देश्य जिले के युवाओं में सांस्कृतिक चेतना, नवाचार, रचनात्मकता और सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा देना है, ताकि उभरती हुई युवा पीढ़ी अपनी कला और प्रतिभा के माध्यम से जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान स्थापित कर सके.इस वर्ष का युवा उत्सव दो प्रमुख कैटेगरी में विभाजित किया गया है कल्चरल ट्रैक तथा इनोवेशन ट्रैक. दोनों श्रेणियों में जिले के युवा अपनी रुचि एवं क्षमता के अनुरूप विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग ले सकेंगे. प्रतियोगिता में शामिल होने को ले 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के युवा पात्र होंगे. आयु की गणना 30 सितंबर 2025 की तिथि के आधार पर की जाएगी.

कल्चरल ट्रैक

इस श्रेणी में वे सभी युवा कलाकार शामिल हो सकते हैं, जिनकी रुचि कला, संगीत, नृत्य, लोकगीत, चित्रकला, रचनात्मक लेखन आदि क्षेत्रों में है. सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के अंतर्गत निम्नलिखित विधाओं का आयोजन किया जाएगा.सभी प्रतियोगिताओं का मूल्यांकन निर्धारित नियमों एवं मानकों के आधार पर अनुभवी निर्णायक मंडल द्वारा किया जाएगा. जिला स्तर पर चयनित प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय युवा उत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा. राज्य स्तर पर चयनित युवाओं को आगामी राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2025-26 में भाग लेने का भी अवसर मिलेगा.

आवेदन प्रक्रिया (ऑफलाइन)

कल्चरल ट्रैक के अंतर्गत भाग लेने के इच्छुक युवा निर्धारित आवेदन प्रपत्र को पूर्ण रूप से भरकर, आवश्यक दस्तावेजों के साथ समाहरणालय स्थित सामान्य शाखा में 30 नवम्बर 2025 अपराह्न तक जमा कर सकते हैं. आवेदन प्रपत्र में नाम, पता, माता, पिता, पति का नाम, जन्म तिथि, विद्यालय व संस्थान का नाम, आयु प्रमाण तथा कलाकारों की सूची (यदि समूह श्रेणी है) स्पष्ट रूप से दर्ज करना अनिवार्य होगा. आवेदन पत्र के साथ फोटो संलग्न करना भी आवश्यक है.

जिला प्रशासन ने किया आह्वान

जिला पदाधिकारी तथा कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार ने जिले के सभी संस्थानों, विद्यालयों, महाविद्यालयों, युवा संगठनों एवं अभिभावकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में युवाओं को इस कार्यक्रम में भाग लेने हेतु प्रेरित करें. प्रतिभाशाली युवाओं को अपने कौशल और रचनात्मकता को प्रदर्शित करने का यह एक सुनहरा अवसर प्रदान किया जा रहा है. प्रशासन को विश्वास है कि जिले के युवा अपनी रचनात्मकता और नवाचार के माध्यम से जिले का नाम राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करेंगे.

महत्वपूर्ण तिथि

-कल्चरल ट्रैक आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 नवम्बर 2025 (अपराह्न तक)

-इनोवेशन ट्रैक आवेदन: ऑनलाइन माध्यम से, निर्धारित लिंक द्वारा.-युवा उत्सव का आयोजन: दिसम्बर 2025 का प्रथम सप्ताह.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है