जिला स्तरीय एनडीए की बैठक आयोजित
सर्किट हाउस में एनडीए के ज़िला अध्यक्षों की एक बैठक आयोजित की गई. एनडीए के ज़िला संयोजक प्रो बुलन्द अख्तर हाशमी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई.
किशनगंज.स्थानीय खगड़ा सर्किट हाउस में एनडीए के ज़िला अध्यक्षों की एक बैठक आयोजित की गई. एनडीए के ज़िला संयोजक प्रो बुलन्द अख्तर हाशमी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई. मिली जानकारी के अनुसार बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी 6 फरवरी को ज़िला स्तरीय एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाना है. एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह मंत्री डाक्टर दिलीप कुमार जयसवाल, लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, हम पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डाक्टर अनिल सिंह तथा रालोमो के अध्यक्ष मदन चौधरी उपस्थित रहेंगे. इस अवसर पर जदयू ज़िला अध्यक्ष सह पूर्व विधायक श्री मुजाहिद आलम, पूर्व मंत्री पूर्व विधायक नौशाद आलम, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुशांत गोप, लोजपा जिलाध्यक्ष हबीबुर रहमान, लोजपा (रामविलास) प्रदेश महासचिव मोहम्मद कलीमउद्दीन, हम के जिलाध्यक्ष डाक्टर शाहजहां, रियाज अहमद, मनीष सिंहा, कमाल अंजुम, मो नजीब, दीपक झा, मुजफ्फर हुसैन, दिलशाद अहमद इत्यादी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
