श्री खाटू श्याम महायज्ञ में उमड़ रहे श्रद्धालु

दिघलबैंक पुराना बाजार में आयोजित श्री श्री 108 श्री खाटू श्याम महायज्ञ व मेला का आयोजन हो रहा है

By AWADHESH KUMAR | December 28, 2025 7:07 PM

दिघलबैंक दिघलबैंक पुराना बाजार में आयोजित श्री श्री 108 श्री खाटू श्याम महायज्ञ व मेला का आयोजन हो रहा है. महायज्ञ को लेकर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगातार उमड़ रही है, जिससे पूरा क्षेत्र भक्तिमय वातावरण से सराबोर है. महायज्ञ के अवसर पर मेला प्रांगण में ही अयोध्या स्थित हनुमानगढ़ी से पधारे प्रसिद्ध कथावाचक श्री नित्यानंद शास्त्री के द्वारा श्री खाटू श्याम व संगीतमय भागवत कथा का भावपूर्ण आयोजन किया जा रहा है. कथा के आठवें दिन विधिवत गौ पूजन संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर पुण्य लाभ अर्जित किया. यज्ञ स्थल पर लगाए गए भव्य मेले ने श्रद्धालुओं के आकर्षण को और बढ़ा दिया है. मेले में पूजा सामग्री, घरेलू उपयोग की वस्तुएं, बच्चों के खेल-खिलौने, झूले और मनोरंजन के विभिन्न साधन उपलब्ध है, जिससे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी आनंद उठा रहे है. महायज्ञ और मेले की ख्याति सुनकर दूर-दराज के गांवों और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग दर्शन और कथा श्रवण के लिए पहुंच रहे है. श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और व्यवस्था के लिए स्थानीय ग्रामीणों द्वारा सराहनीय योगदान दिया जा रहा है. इस महायज्ञ को सफल बनाने में दिघलबैंक के समस्त ग्रामीण तन-मन-धन से जुटे हुए है, जिससे सामाजिक एकता, सहयोग और धार्मिक समरसता का अद्भुत उदाहरण देखने को मिल रहा है. खाटू श्याम महायज्ञ सह मेला न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक बन रहा है, बल्कि क्षेत्र में सांस्कृतिक चेतना को भी नई ऊर्जा प्रदान कर रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है