54 पीड़ितों के बीच 38 लाख 55 हजार का वितरण
जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में बुधवार को अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण के तहत जिला स्तरीय सतर्कत्ता एवं अनुश्रवण समिति की त्रैमासिक बैठक सम्पन्न हुई
किशनगंज जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में बुधवार को अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण के तहत जिला स्तरीय सतर्कत्ता एवं अनुश्रवण समिति की त्रैमासिक बैठक सम्पन्न हुई. विगत बैठक से अबतक दर्ज कुल 27 मामलों में कुल 54 पीड़ितों के बीच करीब 38 लाख 55 हजार रुपये का भुगतान किया गया. साथ ही 13 अगस्त को जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में मैनुअल स्कैवेंजर रोजगार निषेध एवं पुनर्वास अधिनियम 2013 के तहत गठित जिला स्तरीय सत्तर्कता एवं अनुश्रवण समिति की त्रैमासिक बैठक सम्पन्न हुई. आज की बैठक में पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, विशेष लोक अभियोजक, जिला कल्याण पदाधिकारी, किशनगंज, इन्द्रदेव पासवान, सदस्य फरजाना बेगम, सदस्य एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
