आपदा राहत योजना से पीड़ितों में चेक का वितरण

पोठिया अंचल अधिकारी मोहित राज ने मंगलवार को अगलगी की घटना से प्रभावित तीन परिवारों को आर्थिक सहायता राशि के रूप में प्रति परिवार 12 हजार का चेक वितरण किया

By AWADHESH KUMAR | November 25, 2025 9:38 PM

पहाड़कट्टा. पोठिया अंचल अधिकारी मोहित राज ने मंगलवार को अगलगी की घटना से प्रभावित तीन परिवारों को आर्थिक सहायता राशि के रूप में प्रति परिवार 12 हजार का चेक वितरण किया. लाभुकों में सवेरा पति सईदुर्रहमान ग्राम मोहनिया पंचायत पनासी,अफसरा पति वालिस्टर ग्राम मोहनिया पंचायत पनासी,फिरोजा पति स्व केबला ग्राम व पंचायत उदगारा शामिल हैं. सीओ मोहित राज ने बताया कि उक्त परिवारों का कच्चा मकान अचानक आग लग जाने से पूरी तरह जलकर राख हो गया था. सीओ श्री राज ने पीड़ितों से कहा कि आगलगी की घटना में क्षति तो बहुत हुई है. जिसकी पूरी भरपाई नहीं हो सकती. लेकिन तत्काल जितना संभव हो सका है सहायता राशि के रूप में दी जा रही है. उन्होंने बताया कि सरकारी नियमानुसार प्रत्येक प्रभावित परिवार को 12 हजार की दर से आर्थिक सहायता राशि के रूप में चेक वितरित किया गया है. आपदा प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए पोठिया प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है