जल संसाधन मंत्री से नदी कटाव की समस्या पर चर्चा

बिहार प्रदेश एआईएमआईएम अध्यक्ष सह अमौर से विधायक अख्तरुल ईमान के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने पटना में सूबे के जल संसाधन विभाग के मंत्री विजय कुमार चौधरी से मुलाकात की

By AWADHESH KUMAR | December 6, 2025 6:47 PM

किशनगंज बिहार प्रदेश एआईएमआईएम अध्यक्ष सह अमौर से विधायक अख्तरुल ईमान के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने पटना में सूबे के जल संसाधन विभाग के मंत्री विजय कुमार चौधरी से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान क्षेत्र में हो रहे नदी कटाव की समस्या पर विस्तार से चर्चा की. मुलाकात के दौरान जल संसाधन मंत्री के समक्ष प्रभावित इलाकों की स्थिति, मुसलसल हो रहे नुकसान और तात्कालिक राहत व स्थायी समाधान की ज़रूरतों को मजबूती से रखा. इस दौरान उनके साथ कोचाधामन विधानसभा से एआईएमआईएम विधायक सरवर आलम और जोकिहाट विधायक मुर्शिद आलम भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है