जन चौपाल में कांग्रेस की योजनाओं पर मंथन
जन चौपाल में कांग्रेस की योजनाओं पर मंथन
किशनगंज कांग्रेस विधायक इजहारूल हुसैन की उपस्थिति में किशनगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नगर परिषद किशनगंज के वार्ड नंबर 34 मझिया, महादलित टोला में जन संवाद चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया गया. विधायक इजहारुल हुसैन ने महादलित टोला में जन संवाद चौपाल माध्यम से स्थानीय लोगों से संवाद किया एवं कांग्रेस पार्टी की योजनाओं के बारे में विस्तृत चर्चा की. उन्होंने लोगो की समस्याओं को भी सुना. विधायक इजहारुल हुसैन ने बताया कि प्राथमिकता के आधार पर क्षेत्र में विकास कार्य कराए जा रहे है. वहीं इस दौरान स्थानीय लोगो ने भी अपनी बातों को रखा. इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष इमाम अली चिन्टू, बिहार प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ महासचिव सह जिला प्रवक्ता शमशीर आलम उर्फ दारा, नगर अध्यक्ष सजल कुमार साहा, जिला प्रवक्ता जुल्फिकार अहमद अंसारी, मो हबीबुर रहमान, युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष अमजद आलम सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
