डॉ दिलीप जायसवाल को पथ निर्माण विभाग का प्रभार मिलने पर मनाया जश्न

बिहार सरकार के उद्योग मंत्री डॉ दिलीप कुमार जायसवाल को पथ निर्माण विभाग का अतिरिक्त प्रभार मिलने पर बुधवार को पोठिया प्रखंड में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर जश्न मनाया

By AWADHESH KUMAR | December 17, 2025 7:12 PM

पहाड़कट्टा बिहार सरकार के उद्योग मंत्री डॉ दिलीप कुमार जायसवाल को पथ निर्माण विभाग का अतिरिक्त प्रभार मिलने पर बुधवार को पोठिया प्रखंड में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर जश्न मनाया. जिला बीस सूत्री सदस्य सह भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय उपाध्याय के पोठिया आवास पर कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया ओर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई गयी. इस मौके पर संजय उपाध्याय सहित प्रखंड के तीन मंडल के अध्यक्ष सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे. इस दौरान संजय उपाध्याय ने कहा कि वरिष्ट भाजपा नेता डॉ जायसवाल एक अनुभवी नेता है, इन्हे अतिरिक्त मंत्री पद का कार्यभार सौंपे जाने से इसका फायदा पूरे बिहार वासियों को मिलेगा. उद्योग के क्षेत्र में पिछड़े बिहार में अब विकास की बाढ़ बहेगी. खासकर किशनगंज जिले में अब इंडस्ट्री लगेगी. चाय उत्पादन यूनिट आदि की खेती पर किसान, मजदूरों को रोजगार का अवसर मिलेगा. मौके पर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, सोभा रानी, राहुल यादव, जिला अल्प संख्यक मोर्चा महामंत्री सिराजुद्दीन, मंडल महामंत्री राकेश सिंह, जितेंद्र सिंह, मंडल उपाध्यक्ष अजय यादव सामेंन सिंह, दिलीप दास, शक्ति केंद्र प्रमुख जतिन यादव, किसन लाल सहित दर्जनों पार्टी कार्यकर्ताओं मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है