डीआइजी ने पुलिस लाइन का किया निरीक्षण

डीआइजी ने पुलिस लाइन का किया निरीक्षण

By AWADHESH KUMAR | June 25, 2025 8:07 PM

किशनगंज. पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल बुधवार को किशनगंज पहुंचे. डीआइजी पुलिस लाइन पहुंचे, जहां एसपी सागर कुमार ने स्वागत किया. पुलिस लाइन पहुंचते ही पुलिस लाइन के जवानों ने उनको गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इसके बाद डीआइजी ने पुलिस लाइन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने उपस्कर शाखा, मोटर ट्रांसपोर्ट शाखा का निरीक्षण किया. व्यवस्थाओं की समीक्षा की. एमटी सेक्शन में वाहनों की कार्यक्षमता, रख-रखाव, फिटनेस, वाहन लॉगबुक व चालकों की उपलब्धता की जांच की. साथ ही उपस्कर शाखा में सुरक्षा उपकरणों, वर्दी आदि सामग्री के रख-रखाव व स्टोर रजिस्टर का निरीक्षण किया. पदाधिकारियों को व्यवस्था को अधिक सुव्यवस्थित व पारदर्शी बनाए रखने के लिए निदेशित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है