डीआईजी ने ठाकुरगंज पुलिस अनुमंडल कार्यालय टू का किया निरीक्षण, दिये कई निर्देश
पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआईजी प्रमोद कुमार ने बुधवार को ठाकुरगंज पुलिस अनुमंडल कार्यालय टू का निरीक्षण किया.उनका स्वागत गार्ड आफ आनर से पुलिस कर्मियों ने किया.
ठाकुरगंज.पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआईजी प्रमोद कुमार ने बुधवार को ठाकुरगंज पुलिस अनुमंडल कार्यालय टू का निरीक्षण किया.उनका स्वागत गार्ड आफ आनर से पुलिस कर्मियों ने किया. इस दौरान उन्होंने जनता के साथ मित्रवत व्यवहार करते हुए उनकी समस्याओं के समाधान की बात कही तथा कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान कुछ त्रुटि पाई गई है जिसके सुधार के लिए निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने लोगों से यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि सीमा से सड़क तक कोई भी गलत गतिविधि में संलिप्त पाये जायेंगे तो उन्हे बख्शा नहीं जाएगा. सीमा पर तस्करों पर लगाम लगाने के लिए एसएसबी से सामंजस्य बिठाकर कार्रवाई करने का निर्देश अधिकारियों को दिया.डीआईजी ने कहा कि जनता की सुरक्षा पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है. उन्होंने अपराध नियंत्रण और शराब तस्करी रोकने के लिए विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया. उन्होंने भारत-नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ाने पर जोर दिया और अपराधियों व तस्करों का डाटाबेस तैयार करने का आदेश दिया.निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने की चेतावनी दी. उन्होंने गंभीर अपराधों की जांच तेजी से पूरी करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया. इस मौके पर एसपी सागर कुमार , एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार सिंह, थानाध्यक्ष मकसूद आलम अशर्फी संग अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
