गंभीर मामलों में दर्ज कांडों का प्राथमिकता से करें निष्पादन : डीआइजी

पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआइजी प्रमोद कुमार मंडल ने शनिवार को एससी-एसटी थाने का निरीक्षण किया.

By AWADHESH KUMAR | November 29, 2025 8:21 PM

डीआइजी ने एससी-एसटी थाने का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिये कई निर्देश

किशनगंज. पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआइजी प्रमोद कुमार मंडल ने शनिवार को एससी-एसटी थाने का निरीक्षण किया. इससे पूर्व पुलिस लाइन के जवानों ने डीआइजी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया. डीआइजी ने कांडों की समीक्षा के साथ-साथ थाना की साफ सफाई, आंगतुकों के पहुंचने को लेकर व्यवस्था आदि का जायजा लिया. विशेष रूप से कांडों का निरीक्षण किया. डीआइजी ने पूरे थाना परिसर का जायजा लिया. साथ ही थाना की संचिकाओं की भी अद्यतन स्थिति की जानकारी ली. साथ ही एससी-एसटी थाना में दर्ज कांडों की भी समीक्षा की. इसके बाद डीआइजी श्री मंडल ने महिला थाना के कांडों की समीक्षा की और लंबित कांडों के समय पर निष्पादन का निर्देश दिया. साथ ही महिला संबंधित गंभीर मामलों में दर्ज हुए कांडों को प्राथमिकता से लेते हुए निष्पादन का निर्देश दिया. डीआइजी ने यह देखा की महिला थाना में जितने भी कांड दर्ज हुए उनमें दुष्कर्म के कितने मामले हैं. उनमें कितने केस के सत्यापन के बाद मामला सत्य पाया गया. डीआइजी ने महावार दर्ज हुए कांडों की समीक्षा की. डीआईजी ने कहा कि नियमित निरीक्षण के दौरान महिला थाना व एससी-एसटी थाना के केस की समीक्षा को लेकर वे किशनगंज पहुंचे. दोनों थानों में दर्ज कांडों की समीक्षा की जा रही है. आम जनता को कैसे न्याय मिले और दोषी न फंसे इस बिंदु पर भी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है. निरीक्षण के दौरान एसडीपीओ वन गौतम कुमार, ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार, साइबर डीएसपी रविशंकर, सर्किल इंस्पेक्टर राजा, एससी-एसटी थानाध्यक्ष दीपू कुमार, महिला थानाध्यक्ष सुनीता कुमारी, अपर थानाध्यक्ष सुधा कुमारी आदि मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है