चार दिवसीय हरिनाम संकीर्तन में उमड़े श्रद्धलु
चार दिवसीय हरिनाम संकीर्तन में उमड़े श्रद्धलु
किशनगंज. शहर के डुमरिया वार्ड नंबर 30 में शुक्रवार को महाप्रभु सतनाम संघ के तत्वावधान में शुक्रवार को हरिनाम संकीर्तन कार्यक्रम का का शुभारंभ हुआ सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं हरिनाम संकीर्तन कार्यक्रम में शामिल हुए. हरिनाम संकीर्तन के सचिव सह वार्ड पार्षद प्रतिनिधि राजा सिंह ने बताया कि जो भी श्रद्धालु यहां पर पहुंच रहे हैं भक्तिमय में डूब जाते हैं. आगे उन्होंने बताया कि महाप्रभु सतनाम संघ हरिनाम संकीर्तन कार्यक्रम चार दिवसीय है. 24 अप्रैल को हजारों की संख्या में महिला श्रद्धालुओं के साथ कलश यात्रा निकाली गई थी वही आज 25 अप्रैल से हरे रामा-हरे कृष्णा के साथ महाप्रभु सतनाम संघ के हरिनाम संकीर्तन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. 27 अप्रैल को महाप्रसाद वितरण के साथ हरिनाम संकीर्तन कार्यक्रम का समापन किया जाएगा. इस मौके पर हरिनाम संकीर्तन कार्यकर्ताओं में अध्यक्ष रामनारायण भर, सचिन राजा सिंह, नागेश्वर शर्मा, राजेश चौहान, शंकर दास, जय बर्मन, शशांक सिंह, विशाल पाल, राहुल दास एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
