श्रद्धालुओं ने भगवान गणपति को दी भावभीनी विदाई

किशनगंज में 10 दिवसीय गणेश उत्सव का समापन शनिवार को हुआ

By AWADHESH KUMAR | September 6, 2025 8:06 PM

किशनगंज किशनगंज में 10 दिवसीय गणेश उत्सव का समापन शनिवार को हुआ. उत्सव के समापन पर भक्ति संगीत में नाचते-गाते श्रद्धालुओं ने शहर में शोभायात्रा निकाली. शहर के महावीर मार्ग स्थित राधा कृष्ण मंदिर और डे-मार्केट स्थित मातृ मंदिर में 10 दिनों तक गणेश उत्सव का आयोजन किया. जिसका काड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार को शहर में शोभायात्रा निकालकर भक्तों ने नमन आंखों से भगवान श्री गणेश को विदाई दी. साथ ही गाजे-बाजे के साथ नाचते झुमके दिखे. गणपति बप्पा मोरिया के जयकारे से पूरा शहर भक्तिमय में हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है