फिर उठी मीडिल स्कूल मोहनमारी को हाई स्कूल में अपग्रेड करने की मांग

प्रखंड की डेरामारी पंचायत के मिडिल स्कूल मोहनमारी को हाईस्कूल में अपग्रेड करने की मांग फिर एक बार जोर पकड़ने लगी है

By AWADHESH KUMAR | May 11, 2025 8:56 PM

कोचाधामन. प्रखंड की डेरामारी पंचायत के मिडिल स्कूल मोहनमारी को हाईस्कूल में अपग्रेड करने की मांग फिर एक बार जोर पकड़ने लगी है. इसे लेकर ग्रामीणों ने एक बार फिर सरकार और शिक्षा विभाग का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है. ग्रामीणों ने बताया कि गांव की बेटियों को आठवीं के बाद हाईस्कूल शिक्षा के लिए दूर जाना पड़ता है. भूमि दाता भरत लाल सिंह,हेमचरण सिंह, विष्णु सिंह आदि ने कहा कि शिक्षा विभाग और जनप्रतिनिधियों को कई बार आवेदन दिया गया है. लोगों ने अपनी नाराजगी का इजहार करते हुए कहा कि प्रखंड के कई मिडिल स्कूल को अपग्रेड किया गया. जबकि यह स्कूल भी हर मामले में पात्रता रखता है.उन्होंने कहा कि हाईस्कूल शिक्षा के लिए बगलबाड़ी, मस्तानचौक, भाबनगांव, मोहनमारी, डेरामारी समेत अन्य गांव के बच्चे बच्चियों को पांच से आठ किमी दूरी तय करना पड़ता है. हालांकि एक हाई स्कूल पंचायत के धनपुरा में है लेकिन वे पंचायत एक छोड़ में होने से पंचायत अधिकाशं बच्चे को उक्त हाई स्कूल में अपना नामांक तो कराते हैं लेकिन दूरी काफी रहना से बच्चे स्कूलिंग नहीं कर पाते हैं. इस संबंध में स्कूल के हेडमास्टर अरुण कुमार यादव ने बताया कि हर वर्ष इस स्कूल से वर्ग आठ के 50 से अधिक की संख्या में छात्र छात्रा पास होकर निकलते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है