नव निर्वाचित विधायक गोपाल मंत्री बनाने की मांग

ठाकुरगंज के नवनिर्वाचित जदयू विधायक गोपाल अग्रवाल को मंत्रिमंडल में जगह देने की मांग ठाकुरगंज के भाजपा और जदयू कार्यकर्ताओं ने की है

By AWADHESH KUMAR | November 17, 2025 7:44 PM

ठाकुरगंज

ठाकुरगंज के नवनिर्वाचित जदयू विधायक गोपाल अग्रवाल को मंत्रिमंडल में जगह देने की मांग ठाकुरगंज के भाजपा और जदयू कार्यकर्ताओं ने की है. इस बाबत भाजपा नेताओं ने कहा कि एनडीए से जिले में एक मात्र विधायक की जीत कई मायनों में महत्वपूर्ण है. मुख्य पार्षद सिकंदर पटेल, पूर्व मुख्य पार्षद देवकी अग्रवाल, पूर्व मुख्य पार्षद प्रमोद राज चौधरी, पार्षद अमित सिन्हा, भाजपा जिला प्रवक्ता कौशल किशोर यादव, अरूण सिंह, जदयू युवा महासचिव सह प्रदेश कार्डिनेटर प्रशांत पटेल, भाजपा नगर अध्यक्ष अतुल सिंह संग स्थानीय लोगो का कहना है कि विधायक गोपाल अग्रवाल की पकड़ सभी समुदाय में है. सीमांचल में विकास संग उसे सुरक्षित करने का रोड मैप आरंभ से उनके पास है. बीस वर्षो से अधिक राजनीति का उनका अनुभव, गेटवे आफ इंडिया के नाम से सीमावर्ती क्षेत्रों को संवारने को ले उन्हें कई कदम उठाए थे. जिससे सीमावर्ती क्षेत्रों संग सीमांचल के किसानों को अन्तरर्राष्ट्रीय बाजार उपलब्ध होने के साथ पर्यटन स्थल के रूप सीमांचल अपना अलग स्थान कायम करने में काफी आगे बढ़ चुका था, लेकिन वर्ष 2010 में चुनाव में हार के बाद सभी फाइलें सरकारी कार्यालयों में लटक कर रह गई थी.

मेडिकल कॉलेज की जगी आस

गोपाल अग्रवाल ने चुनावी सभाओं में ठाकुरगंज में मेडिकल कॉलेज लेकर आने का वायदा लोगो से किया था. जिसकी आस अब लोगों को जगी है, ठाकुरगंज में मेडिकल कॉलेज निर्मण से गंभीर बीमारियो के इलाज हेतू सीमांचल के लोगो को महानगरों में स्थित बड़े अस्पतालों का चक्कर नही लगाना पड़ेगा.साथ सीमांचल के सैकड़ों युवक -युवतियों का डाक्टर व नर्स बनने का सपना सीमावर्ती क्षेत्र से ही सच होने लगा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है