ठाकुरगंज आरओबी के सर्विस रोड के मरम्मत की मांग

ठाकुरगंज आरओबी के सर्विस रोड के मरम्मत की मांग

By AWADHESH KUMAR | August 13, 2025 7:42 PM

ठाकुरगंज

एनएच 327 ई पर ठाकुरगंज शहर में आरओबी का सर्विस रोड इन दिनों खुद सर्विस खोज रहा है, सर्विस रोड पर इतने बड़े गड्ढे पड़ गए हैं कि वाहन चालकों व आमजनों को काफी परेशानी हो ही रही है,

बताते चले एनएच 327 ई पर ठाकुरगंज पेट्रोल पंप के समीप सिलीगुड़ी जाने वाले रास्ते पर जो सर्विस रोड है उस पर जल जमाव के कारण एक फीट से भी ज्यादा गहरा गढ़हा हो गया है. जिनमें इन दिनों पानी भरा है. इसमें बड़े वाहनों को भी निकलने में मुश्किल हो रही है.

लोग कई बार कर चुके हैं मरम्मत की मांग

इस बाबत मुखिया प्रतिनिधि सोहेल अख्तर ने बताया की सर्विस रोड की मरम्मत के लिए कई बार निर्माण कंपनी से कई बार मांग की जा चकी है परंतु स्थिति जस की तस बनी हुई है. वहीं बिजली सिंह ने बताया कि कंपनी के अधिकारी केवल निर्माण होने तक ही ख्याल रखते हैं . निर्माण के बाद मरम्मत की ओर किसी का ध्यान नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है