समुदाय विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट पर कार्रवाई की मांग

शिकायत में रकीम आलम को पेशेवर अपराधी बताया गया है.

By AWADHESH KUMAR | November 27, 2025 7:58 PM

किशनगंज सोशल मीडिया पर समुदाय विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने को लेकर विहिप के नगर अध्यक्ष मुकेश मल्लिक ने गुरुवार को सदर थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. थाना में दिए गए आवेदन के अनुसार नगर अध्यक्ष मुकेश मल्लिक ने बताया कि कोचाधामन थाना क्षेत्र के टिढ़िया चौक निवासी रकीम आलम के द्वारा 24 नवंबर 2025 को फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है.जिसमें धार्मिक मान्यताओं,हमारी आस्था के खिलाफ अनर्गल बयान बाजी की गई है. साथ ही अभद्र भाषा का प्रयोग भी किया गया है. शिकायत में रकीम आलम को पेशेवर अपराधी बताया गया है. बजरंग दल ने मांग की है कि उसकी संपत्ति की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए.फिलहाल सदर थाना पुलिस ने आवेदन स्वीकार कर लिया है और वीडियो की जांच शुरू कर दी है. सदर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन ने बताया कि कानूनी प्रक्रिया के तहत जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है