फरिंगोला फ्लाई ओवर पर संदिग्ध अवस्था में मिली लाश, हत्या की आशंका

फरिंगगोला स्थित नए फ्लाईओवर पर संदिग्ध अवस्था में एक 45 वर्षीय व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान बांका जिले के कटोरिया निवासी सिकंदर यादव के रूप में हुई है.

By AWADHESH KUMAR | April 29, 2025 7:51 PM

किशनगंज.शहर के फरिंगगोला स्थित नए फ्लाईओवर पर संदिग्ध अवस्था में एक 45 वर्षीय व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान बांका जिले के कटोरिया निवासी सिकंदर यादव के रूप में हुई है. मृतक बंगाल के सिलीगुड़ी में एक होटल में खाना बनाने का काम करता था. पुलिस ने प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका जताई है. दरअसल फरिंगगोला स्थित नए ओवरब्रिज से गुजर रहे कुछ लोगों ने शव को देखा. शव देखते ही लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. मृतक हाफ गंजी और काले पैंट में था. सूचना मिलते ही सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. शव को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस के द्वारा मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी गई है. परिजनों के पहुंचने के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. मृतक के चेहरे और सर पर धारदार हथियार से वार के निशान मिले है. चेहरा पूरी तरह से खून से लतपथ था. घटना के बाद एनएच 27 स्थित फ्लाई ओवर पर कुछ देर के लिए जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. इधर अवर निरीक्षक राहुल कुमार व अवर निरीक्षक कुंदन कुमार सदर अस्पताल पहुंचे और आगे की कार्रवाई में जुट गए. सदर lथानाध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन ने बताया कि मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है. प्रथमदृष्टया हत्या की बिंदु पर जांच के जा रही है. फोरेंसिक जांच व पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी. फोरेंसिक टीम पहुंची घटना की जांच के लिए फोरेंसिक टीम को भी घटना स्थल पर बुलाया गया है. फोरेंसिक टीम घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठा कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है