राजद के राष्ट्रीय सचिव बने दानिश इकबाल, कार्यकर्ताओं में हर्ष

कार्यकर्ताओं में हर्ष

By AWADHESH KUMAR | August 21, 2025 7:48 PM

किशनगंज राष्ट्रीय जनता दल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष दानिश इकबाल को पार्टी द्वारा राजद के राष्ट्रीय सचिव की जिम्मेवारी सौंपी गई है. गुरुवार को राजद कार्यकर्ताओं के द्वारा शहर के लाइन मोहल्ला में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जहां दानिश इकबाल को माला एवं पगड़ी पहना कर सम्मानित किया गया. वहीं दर्जनों युवाओं को पार्टी की सदस्यता भी दिलवाई गई. इस मौके पर राजद राष्ट्रीय सचिव दानिश इकबाल ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, वे इसके लिए शीर्ष नेतृत्व का आभार प्रकट करते है और उम्मीद पर पूरी तरह खरा उतरने की कोशिश करेंगे. साथ ही अल्पसंख्यक समाज को उनका हक दिलवाने के लिए काम करेंगे. उन्होंने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की भारी जीत होगी. राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अबू फरहान ने कहा कि किशनगंज जिले के एक कार्यकर्ता को इतना बड़ा सम्मान मिलना हम सभी के लिए गर्व की बात है और इसके लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित तमाम नेताओं का आभार जताते है. वहीं उनके द्वारा किशनगंज विधान सभा सीट से दानिश इकबाल को उम्मीदवार भी बनाए जाने की मांग पार्टी नेताओं से की गई. समारोह के जिला प्रधान महासचिव रेहान अहमद, महबूब खान, आमिर अली, शम्स इलियास, जमेरूल, इंद्रजीत अजमानी, मोहम्मद इम्तियाज अस्फी, शाहबाज आलम सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है