श्री श्री 108 कुण्डली राष्ट्र रक्षा यज्ञ में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ो
शहर के हवाई अड्डा के निकट मैदान में रविवार को श्री श्री 108 राष्ट्र रक्षा यज्ञ का मंत्रोचारण के साथ विधिवत शुभारंभ हुआ
किशनगंज शहर के हवाई अड्डा के निकट मैदान में रविवार को श्री श्री 108 राष्ट्र रक्षा यज्ञ का मंत्रोचारण के साथ विधिवत शुभारंभ हुआ. यह आयोजन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के तत्वावधान में आयोजित की गई. इस अवसर पर 108 कुण्ड पर एक सौ आठ परिवार के जोड़े हवन पूजन किया. वहीं मौके पर पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के सह प्रांत संयोजक देवदास ने बताया कि लोगों में समाजिक समरसता का भाव जगे. यहां कोई भेदभाव नहीं है. विभिन्न जातियों के परिवार हिन्दुत्व के भाव से एक साथ यज्ञ में शामिल हैं जिसमें न कोई अमीर, न कोई गरीब न कोई ऊंच या नीच यहां सभी हमारे सनातनी भाई है. राष्ट्रहित सेवा ही संघ कार्य है. राष्ट्र की रक्षा के लिए सभी लोगों में समाजिक समरसता हो, एकजुटता हो क्योंकि संगठन में शक्ति है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बीते सौ वर्षों में देश का सबसे बड़ा संगठन बना है. इस शताब्दी वर्ष में पंच प्रण संकल्प के साथ कार्य आरंभ है जिसमें समाजिक समरसता, संगठन विस्तार, कुटुम्ब प्रबोधन, आदर्श हिन्दू समाज एवं पर्यावरण संरक्षण पांच संकल्प है. वहीं पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के जिला संयोजक राकेश ने बताया कि इतने बड़े आयोजन में प्लास्टिक से बने किसी भी बर्तन का उपयोग नहीं किया जा रहा है. आयोजन से जुड़े सभी लोगों को एक ही संदेश देने का प्रयास है कि पर्यावरण संरक्षित कैसे हो, स्वच्छ हवा के लिए अपने आसपास हरा भरा रखने में पौधारोपण जरूरी है. यहां यज्ञ में शामिल श्रद्धालुओं को पौधा भेंट किया रहा है. इस अवसर व्यवस्था में प्रमुख अभिजीत, रितिक समेत सैकड़ों स्वयंसेवक सक्रिय थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
