यातायात थाने में तैनात सिपाही ने किया विषपान, भर्ती

पत्नी के साथ विवाद के बाद यातायात थाने में तैनात सिपाही ने विषपान कर लिया. मिली जानकारी के अनुसार शहर के रूईधासा स्थित भाड़े के मकान में घटना को अंजाम देने के बाद पीड़ित अजय कुमार मंडल की तबीयत बिगड़ने लगी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 20, 2025 7:53 PM

किशनगंज.पत्नी के साथ विवाद के बाद यातायात थाने में तैनात सिपाही ने विषपान कर लिया. मिली जानकारी के अनुसार शहर के रूईधासा स्थित भाड़े के मकान में घटना को अंजाम देने के बाद पीड़ित अजय कुमार मंडल की तबीयत बिगड़ने लगी. उसकी लगातार बिगड़ती स्थिति को देख पत्नी रेणु कुमारी ने फौरन सहकर्मियों को घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंचे सहकर्मियों ने अजय को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान तबीयत बिगड़ जाने पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. फिलहाल एमजीएम मेडिकल कॉलेज में इलाजरत सिपाही अजय की स्थिति गंभीर बनी हुई है. वहीं सहकर्मियों ने बताया कि अजय और उसकी पत्नी ने तीन वर्ष पूर्व पूर्णिया से किशनगंज जिला पुलिस में योगदान दिया था. दोनों फिलहाल यातायात पुलिस में कार्यरत हैं. दोनों के बीच वर्षों से विवाद चल रहा था. स्थानीय स्तर पर पंचायती भी की गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है