पूजा पंडालों व दुर्गा मंदिरों का कांग्रेस विधायक ने किया दौरा, समिति के पदाधिकारियों से की बातचीत

कांग्रेस विधायक इजहारुल हुसैन ने दुर्गा पूजा पंडालों का भ्रमन किया.

By AWADHESH KUMAR | September 30, 2025 6:58 PM

किशनगंज. कांग्रेस विधायक इजहारुल हुसैन ने दुर्गा पूजा पंडालों का भ्रमन किया. विधायक इजहारुल हुसैन ने किशनगंज रूईधासा में टाउन क्लब पूजा पंडाल, मनोरंजन क्लब पूजा पंडाल,लाइन झूलन मंदिर,खगड़ा, पश्चिमपाली,सुभाष पल्ली आदि पूजा पंडालों का जायजा लिया गया. बारी – बारी से शहर के भीड़भाड़ वाले पूजा पंडालों का भ्रमण और पूजा समिति के लोगों व श्रद्धालुओं से बातचीत भी की. विधायक ने इस दौरान सभी के लिए बेहतरी की कामना करते हुए दुर्गापूजा और विजयादशमी की हार्दिक बधाई दी. उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि यह पावन पर्व समाज में एकता, सद्भाव और शक्ति के प्रतीक के रूप में हम सबको प्रेरित करता है. इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष इमाम अली चिंटू, विधायक प्रतिनिधि इरशाद हयात डब्लू, वरीय कांग्रेस नेता अरुण कुमार साहा, नगर अध्यक्ष सजल कुमार साहा सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है