सुपुर्द-ए-खाक हुए कांग्रेस नेता मास्टर इनामुल हक
बाबू हुजूर ने जनाजे की नमाज अदा कराई. जनाजा की नमाज में सैकड़ो लोगों ने हिस्सा लिया.
पहाड़कट्टा कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मास्टर इनामुल हक के शव को गुरुवार की सुबह पोठिया कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया. दरभंगा से पहुंचे बाबू हुजूर ने जनाजे की नमाज अदा कराई. जनाजा की नमाज में सैकड़ो लोगों ने हिस्सा लिया. बता दें कि बीते बुधवार की दोपहर कलकत्ता के टाटा मेमोरियल अस्पताल में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया था. देर शाम उनके पार्थिव शरीर को वायुयान से उनके पैतृक गांव बुधरा पंचायत के पियाकुड़ी लाया गया और अंतिम दर्शन के बाद गुरुवार की सुबह कर्बला मैदान पोठिया में जनाजे की नमाज अदाकर शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया. उल्लेखनीय है कि मास्टर इनामुल हक पोठिया में कांग्रेसी विचारधारा के एक मजबूत नेता थे. वे एक कर्मठ कार्यकर्ता के रूप में पार्टी के लिए कई दशक से काम कर रहे थे. कांग्रेस छोड़कर कभी किसी अन्य दल में नहीं गए. वफादार कांग्रेसी की तरह सभी चुनावों में पोठिया प्रखंड की कमान संभाल रहे थे. उनके निधन से प्रखंड क्षेत्र में शोक की लहर है. गुरुवार को जनाजे की नमाज में सांसद डॉ मो जावेद आजाद,पूर्व विधायक इजहारुल हुसैन,राजद नेता मास्टर मुजाहिद आलम,सीपीआईएम नेता अबुल कलाम आजाद,पूर्व प्रमुख मो जाकिर हुसैन,अकील अहमद,शकील अहमद,मुखिया प्रतिनिधि जानिसार आलम,मुखिया प्रतिनिधि मो जावेद,मुखिया मरगूब आलम,कांग्रेस जिलाध्यक्ष इमाम अली चिंटू,सरफराज खान,सांसद प्रतिनिधि एहसान हसन,परवेज आलम,सईदुल आलम,राजद नेता मंजर आलम,मो आबिद हुसैन,यूनुस,अबु सुफियान,मो गफ्फार आलम सहित भारी संख्या में लोग पहुँचे थे. सभी ने शोक संवेदना व्यक्त की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
