21 दिवसीय बेसिक कंप्यूटर कोर्स का समापन, प्रतिभागियों को दिया प्रशिक्षण प्रमाण पत्र

सीमावर्ती युवाओं के लिए एसएसबी ने किया था आयोजन

By AWADHESH KUMAR | November 30, 2025 9:12 PM

-सीमावर्ती युवाओं के लिए एसएसबी ने किया था आयोजन गलगलिया 41वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल रानीडंगा के कमांडेंट के दिशा-निर्देश में वाहिनी के कार्यक्षेत्र अंतर्गत वाइब्रेट विलेज प्रोग्राम के तहत चिन्हित गांव निहालजोत में 30 युवकों एवं युवतियों के लिए 21 कार्य दिवसीय बेसिक कंप्यूटर कोर्स का समापन शनिवार को हो गया. यह कोर्स सशस्त्र सीमा बल के सौजन्य से देशबंधु व्यवसायिक प्रशिक्षण संस्थान सिलीगुड़ी के द्वारा निहालजोत गांव में ही चलाया गया. इस मौके पर द्वितीय कमान अधिकारी योगेश कुमार की अध्यक्षता में प्रशिक्षण का विधिवत समापन किया गया. बेसिक कंप्यूटर प्रशिक्षण के विशेष महत्व को बताते हुए उन्होने कहा कि सशस्त्र सीमा बल के द्वारा संचालित विभिन्न कौशल विकास प्रशिक्षण का मूल उद्देश्य सीमावर्ती क्षेत्र के जरूरतमंद युवाओं एवं युवतियों को आत्मनिर्भर बनाने का है, जिससे कि आप सभी स्वाबलंबी बनें. उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि वे सभी इस प्रशिक्षण के पश्चात भी अपना अभ्यास जारी रखेंगे तथा सशस्त्र सीमा बल के द्वारा चलाए जा रहे मानव संसाधन विकास कार्यक्रम को सफल बनाएंगे. कार्यक्रम में द्वितीय कमान अधिकारी योगेश कुमार प्रतिभागियों को कोर्स से संबंधित प्रमाण पत्र प्रदान किया. कार्यक्रम में देशबंधु व्यवसायिक प्रशिक्षण केंद्र सिलीगुड़ी के सचिव श्रीमती अर्पिता बरुआ के द्वारा युवाओं को इस प्रशिक्षण के उपरांत रोजगार प्राप्त करने से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की. कार्यक्रम में निरीक्षक दीपक शर्मा, ””डी”” समवाय प्रभारी मदनजोत, अध्यक्ष निहालजोत घाट निर्माण कमिटी गोकुल नेनउपाने, उपाध्यक्ष राजकुमार राय, सचिव हेमलाल छेत्री, समन्वयक मीन कुमार विश्वकर्मा व स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित थे. बताते चलें कि दार्जिलिंग और किशनगंज जिला अंतर्गत भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 41वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल रानीडंगा जहां एक और दिन रात सीमाओं की सुरक्षा व सीमाओं पर शांति सुव्यवस्था कायम रखने तथा सीमाओं पर अवैध तस्करी पर सख्त प्रतिबंध लगाने के उद्देश्य से अधिकारी व कार्मिक सहित दिन-रात अपनी ड्यूटी में तैनात रहते हैं, वहीं दूसरी ओर समाज सेवा की भावना से अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेवारी का निर्वहन करते हुए सीमावर्ती गांवों में एसएसबी के द्वारा विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम व नागरिक कल्याण कार्यक्रम – बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ भारत अभियान, नशा मुक्त भारत अभियान, विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूकता कार्यक्रम, योग कार्यक्रम से संबंधित जागरूकता सहित विभिन्न प्रकार के नागरिक कल्याण कार्यक्रम जैसे निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर, निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर व कौशल विकास प्रशिक्षण नियमित रूप से सीमावर्ती गांव में चलाया जाता है. इसी कड़ी में माह अक्टूबर से नवंबर माह 2025 की अवधि में वाहिनी के कार्यक्षेत्र कोकराजोत में 30 युवतियों के लिए निःशुल्क ब्यूटीशियन प्रशिक्षण, कादोमनीजोत में 20 युवाओं के लिए निःशुल्क ड्राइविंग प्रशिक्षण, भातगांव में 30 महिलाओं के लिए निःशुल्क टेलरिंग प्रशिक्षण एवं सीमा चौकी मियाबस्ती अंतर्गत नेहालजोत में 30 युवाओं व युवतियों के लिए निःशुल्क बेसिक कंप्यूटर प्रशिक्षण का समापन कराया गया है. इस प्रकार सशस्त्र सीमा बल के द्वारा सीमावर्ती गांव में युवाओं और युवतियों के लिए नियमित रूप से विभिन्न कौशल विकास प्रशिक्षण को आयोजित किया जाना सीमावर्ती युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण व सराहनीय प्रयास है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है