कोषांगों के कार्यों को समय पर करें पूरा : जिलाधिकारी
बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 की तैयारी के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिला पदाधिकारी किशनगंज विशाल राज ने सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी एवं सभी निर्वाची पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की गई
किशनगंज बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 की तैयारी के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिला पदाधिकारी किशनगंज विशाल राज ने सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी एवं सभी निर्वाची पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की गई. बैठक में कोषांगवार निर्वाचन कार्यों की समीक्षा की गई. सभी नोडल पदाधिकारियों को अपने-अपने कोषांगों को तत्काल क्रियाशील बनाने एवं सौंपे गये दायित्वों को परा करने का निदेश दिया गया. उन्होंने कहा कि चुनाव की तैयारी से जुड़े सभी कार्यों की कोषांगवार समीक्षा एक निर्धारित अंतराल पर नियमित रूप से की जाएगी. निर्वाचन तैयारी में सभी की भूमिका महत्वपूर्ण है. सभी नोडल पदाधिकारियों को अपने-अपने कोषांगों के कार्यों को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया की सफलता के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा. सभी नोडल पदाधिकारियों को आयोग के निर्देशों का पालन करने और निर्वाचन प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा करने का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
