गणेश पूजा की तैयारी में जुटे कमेटी के सदस्य
डीडीसी मार्केट प्रांगण में होने वाली गणेश चतुर्थी महोत्सव की तैयारियों को लेकर सदस्य सक्रिय हो चुके हैं
ठाकुरगंज डीडीसी मार्केट प्रांगण में होने वाली गणेश चतुर्थी महोत्सव की तैयारियों को लेकर सदस्य सक्रिय हो चुके हैं. तीन दिवसीय महोत्सव को सफल बनाने में सदस्यों में मुख्य रूप से बिजली प्रसाद सिंह, देवकी अग्रवाल, कौशल किशोर यादव, श्रीकृष्ण सिंह उर्फ सिकंदर पटेल, कन्हैया लाल महतो, अशोक भारती, सुमित राज यादव, अतुल सिंह, प्रशांत पटेल, अनिल महराज, रमेश महतो, रमन चौधरी, रोहित सहनी, अभिषेक पोद्दार, प्रह्लाद झा, विजय कुमार मिश्रा, घनश्याम कुमार, आलोक उर्फ गोलू यादव, राजेश गणेश, सोनू कुमार गुप्ता सहित दर्जनों युवा कार्यकर्ता महत्वपूर्ण भूमिका निभा हैं. विधिवत् पूजा अर्चना प्रथम दिवस कलश स्थापना से शुरू होकर प्रतिमा दर्शन, द्वितीय दिवस पूजा अर्चना एवं पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी के अनुभवी डॉक्टर द्वारा निःशुल्क मेडिकल जांच शिविर एवं पश्चिम बंगाल कानकी धाम के सुप्रसिद्ध गायक सुधीर सिंह एंड टीम के द्वारा संध्या भजन कार्यक्रम की प्रस्तुति एवं तीसरे व अंतिम दिवस पूजा अर्चना के साथ हवन एवं महाप्रसाद खिचड़ी वितरण के साथ शोभायात्रा प्रतिमा दर्शन व विसर्जन कार्यक्रम शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
