स्वच्छ वातावरण हमारी कार्यक्षमता को भी बढ़ाता

एसएसबी 19 वी वाहिनी मुख्यालय और समस्त समवायो में स्वच्छता की शपथ के साथ स्वच्छता पखवाड़ा 2025 की शुरुआत की गयी

By AWADHESH KUMAR | December 1, 2025 9:08 PM

ठाकुरगंज एसएसबी 19 वी वाहिनी मुख्यालय और समस्त समवायो में स्वच्छता की शपथ के साथ स्वच्छता पखवाड़ा 2025 की शुरुआत की गयी. इस दौरान द्वितीय कमान अधिकारी एम ब्रोजेन सिंह द्वारा सभी कर्मियों को शपथ दिलाई गई. सभी कर्मियों ने स्वच्छता के महत्व को समझने और इसे अपने दैनिक जीवन में अपनाने का संकल्प लिया. कार्यक्रम के दौरान श्री सिंह ने बताया कि स्वच्छता केवल हमारे आसपास की सफाई से नहीं बल्कि यह हमारी जीवन के प्रत्येक पहलू से जुड़ी हुई है. यह स्वच्छ वातावरण ना केवल हमें स्वस्थ्य रखता है, बल्कि यह हमारी कार्यक्षमता को भी बढ़ाता है. स्वच्छता पखवाड़ा इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो हमें नियमित रूप से स्वच्छता के प्रति दायित्वों की याद दिलाता है. कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल परिसर की सफाई करना है, बल्कि स्वच्छता के प्रति सभी कर्मियों और उनके परिवारजनों को जागरूक करना भी है. साथ ही, इस पहल के माध्यम से आस-पास के क्षेत्रों में भी स्वच्छता का संदेश फैलाने की योजना बनाई गई है. उन्होंने सभी से अपील की कि इस पखवाड़े के दौरान सिर्फ शपथ लेने तक सीमित न रहें बल्कि इसे अपने जीवन का एक अभिन्न हिस्सा बनाए. यह स्वच्छता पखवाड़ा 15 दिसंबर तक चलाया जाएगा, जिसके अंतर्गत वाहिनी मुख्यालय एवं समवायों द्वारा प्रत्येक दिन विभिन्न विशेष स्वच्छता गतिविधियां जैसे सफाई अभियान, जागरूकता रैलियाँ, वृक्षारोपण अभियान, प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान आदि चलाए जाएंगे, जिनमें सामुदायिक सहभागिता को प्रोत्साहित किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है