बाल दिवस पर बच्चों ने चाचा नेहरू को किया नमन

शुक्रवार को पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिन धूमधाम से बाल दिवस के रूप में मनाया गया.

By AWADHESH KUMAR | November 15, 2025 6:42 PM

किशनगंज शुक्रवार को पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिन धूमधाम से बाल दिवस के रूप में मनाया गया. इस दौरान पंडित नेहरू के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया गया. जिले के दिघलबैंक प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय दोगिरजा स्कूलों में बाल दिवस पर प्रधानाध्यापक मो. अबुल कासिम ने पंडित नेहरू के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. उन्होंने बच्चों को बताया कि यह दिन बच्चों के अधिकारों, शिक्षा और उनके समग्र विकास के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए समर्पित है. इस अवसर पर शिक्षक गिरधारी प्रसाद दास, सुरेंद्र कुमार, प्रतिमा सिन्हा, मुश्ताक आलम, निभा कुमारी, जयंती कुमारी, दीपक कुमार, सूबा लाल सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं और छात्र, छात्राएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है