अतिक्रमण हटाने गये नप कर्मी पर हमला करने वाले उपद्रवियों पर केस
शहर के खगडा मेला परिसर व सड़क पर बीते नौ दिसंबर को नगर परिषद द्वारा चलाए गए अतिक्रमण मुक्त अभियान के दौरान नगर परिषद की टीम पर हमला, दुर्व्यवहार मामले में विभिन्न धाराओं में सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है
किशनगंज शहर के खगडा मेला परिसर व सड़क पर बीते नौ दिसंबर को नगर परिषद द्वारा चलाए गए अतिक्रमण मुक्त अभियान के दौरान नगर परिषद की टीम पर हमला, दुर्व्यवहार मामले में विभिन्न धाराओं में सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. बुधवार को नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में सात नामजद, पंद्रह से बीस महिलाओं व एक सौ अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद सदर थाना की पुलिस कांड के अनुसंधान में जुट गई है. अभियान के तहत वीडियोग्राफी भी करवाई जा रही थी और इसी वीडियो फुटेज के आधार पर ही आरोपितों को चिह्नित कर मामला दर्ज करवाया गया है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार नगर परिषद की टीम के द्वारा 9 दिसंबर से 11 दिसंबर तक अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया जा रहा है. इसीक्रम में 9 दिसंबर को भी नगर परिषद की टीम के द्वारा नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया जा रहा था. 9 दिसंबर को खगड़ा में वार्ड संख्या 31 व 32 में अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया जा रहा था अतिक्रमण मुक्त अभियान के क्रम में नगर परिषदकी टीम खगड़ा मेला गेट पहुंची थी. तभी उपद्रवियों द्वारा विधि व्यवस्था को भंग करने की नियत से नगर परिषद की टीम में शामिल पदाधिकारी, कर्मी और पुलिस के साथ धक्का मुक्की, दुर्व्यवहार और मारपीट भी की गई थी जिससे नगर परिषद के कर्मी व वाहन चालक घायल हो गए थे. सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
