क्षमता निर्माण और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

क्षमता निर्माण और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

By AWADHESH KUMAR | May 3, 2025 9:10 PM

किशनगंज. बिहार में ऊर्जा संरक्षण प्रावधानों को लागू करने के लिए नगरपालिकाअधिकारियों और अन्य संबंधित हितधारकों के लिए एमयू-डीएसएम के तहत ऊर्जा संरक्षण और ऊर्जा दक्षता पर एक दिवसीय क्षमता निर्माण प्रशिक्षण और जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला का आयोजन 03 मई 2025 को एक होटल में किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि विकास चंद्र, (विद्युत अधीक्षण अभियंता, किशनगंज सर्कल, एनबीपीडीसीएल), विशाल चौधरी, (विद्युत अधिशासी अभियंता, किशनगंज), प्रभात कुमार सिंह (विद्युत अधिशासी अभियंताए बहादुरगंज), अनुपा कुमारी, (कार्यपालक पदाधिकारी, पौआखली नगर पंचायत), अतुल रहमान, (कार्यपालक पदाधिकारी, बहादुरगंज नगर पंचायत) और प्रवीण कुमार, (कार्यपालक पदाधिकारी, किशनगंज नगर परिषद) ने अपनी उपस्थिति से इस अवसर की शोभा बढ़ाई. कार्यशाला में 55 से अधिक नगर निगम के अधिकारियों और अन्य हितधारकों ने भाग लिया. प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए प्रशिक्षक जितेंद्र व्यास एवं प्रभाकर झा थे. प्रतिभागियों को ऊर्जा क्षेत्र में ऊर्जा खपत के खर्च को कम करने के लिए ऊर्जा संरक्षण और ऊर्जा दक्षता, जल संरक्षण, ऊर्जा कुशल मोटर और पंपिंग सिस्टम, नवीकरणीय ऊर्जा के एकीकरण के महत्व, भवन निर्माण, कुशल और संरक्षण तकनीक के महत्व से अवगत कराया गया. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षक ने नगरपालिका मांग पक्ष पर विभिन्न केस स्टडी के माध्यम से नगरपालिका क्षेत्र में डीएसएम के महत्व व विभिन्न गतिविधियों की निगरानी और सत्यापन कैसे कार्यान्वित किया जाए इस पर चर्चा की. मुख्य अतिथि विकास चंद्र ने ब्रेडा द्वारा संचालित इस कार्यक्रम की सराहना की. इसके अलावा नगरपालिका के अधिकारियों को नगरपालिका के संचालन में ऊर्जा दक्षता और संरक्षण को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है