महाशिव रात्रि पर जाेड़ा पहाड़ पर लगेगा तीन दिवसीय शिविर

महाशिव रात्रि पर जाेड़ा पहाड़ पर लगेगा तीन दिवसीय शिविर

By Prabhat Khabar News Desk | February 23, 2025 8:37 PM

किशनगंज. किशनगंज महाकाल सेवा समिति द्वारा महाकाल धाम जोड़ा पहाड़ भूटान में महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय शिविर लगाया जाएगा. शिविर 25 ,26 व 27 फरवरी को लगाया जाएगा. तीन दिवसीय किशनगंज महाकाल सेवा समिति शिविर को सफल बनाये जाने को लेकर समिति के द्वारा तैयारी की जा रही है. समिति के सचिव चंचल मुखर्जी व अध्यक्ष भजन पाल ने बताया कि शिविर के लिए एक जत्था 24 फरवरी को रवाना होगा. शिविर में जिले के लोग तीन दिनों श्रद्धालुओं की सेवा करते है. इस कमिटी में शामिल लोग अपने व्यस्तम समय से समय निकाल कर परिवार के साथ श्रद्धालुओं की सेवा करते हैं. यह शिविर बिहार से लगने वाला एक मात्र शिविर है. श्रद्धालुओं के लिए विश्राम एवं भोजन के साथ साथ ठहरने व दवा की भी व्यवस्था की गई है. कमिटी के सचिव चंचल मुखर्जी ने कहा कि अलीपुरद्वार भूटान के पास स्थित महाकाल धाम अपने आप मे काफी महत्वपूर्ण व अदभुत है. शिविर में किशनगंज ले अलावे कोई दरभंगा से, कोई मुजफ्फरपुर, छपड़ा, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, मोतिहारी, सिलीगुड़ी, इस्लामपुर सहित अलग अलग स्थानों से पहुंचता हैं. कमिटी में संयुक्त सचिव सूचित सिंह राणा, कोषाध्यक्ष विश्वजीत कर्मकार व अन्य शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है