दलितों की बस्ती में लगने वाले शिविर को ले बैठक

दलितों की बस्ती में लगने वाले शिविर को ले बैठक

By AWADHESH KUMAR | May 8, 2025 8:59 PM

किशनगंज.

अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में आयोजित होने वाले विशेष विकास शिविरों के सफल संचालन को ले गुरुवार को जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी अनुसूचित जाति-जनजाति टोलों में सरकारी जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित कराने को ले शिविर आयोजित किए जाएंगे. इन शिविरों से पूर्व प्रत्येक टोलों में सर्वेक्षण कर 22 चिन्हित बिंदुओं पर योजनाओं से संबंधित आवेदनों को प्राप्त कर, समय रहते उनका निष्पादन कर लिया जाएगा. जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट किया कि आने वाले 10 मई को प्रस्तावित शिविर में प्राप्त सभी आवेदनों का त्वरित निष्पादन करते हुए अधिकतम लाभार्थियों को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है. बैठक में डीडीसी स्पर्श गुप्ता, जिला कल्याण पदाधिकारी, पंचायत राज पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कुंदन कुमार सिंह, डायरेक्टर डीआरडीए एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है